Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नवादा एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर की गई है। कार्रवाई के तहत नवादा पुलिस ने अवैध तरीके से किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट किया है। मामला रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के घोर नक्सल प्रभावित पेल्मो के जंगल का है। जहां बड़े भूखंड पर अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस एवं वन विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
जानकारी अनुसार एक एकड़ से अधिक जमीन में लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया है और मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। अफीम की फसल पूरी तरह से तैयार थी। जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर हुए इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पेल्मो जंगल अति नक्सली इलाका माना जाता है और इलाके में पुलिस बेहद कम ही पहुँचती है।
जिस कारण कारोबारी इसका फायदा उठाकर बेखौफ होकर इन इलाकों में अफीम और गांजे की खेती करते हैं। जब्त अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में है और अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो कारोबारी फसल काटकर उसे बाजार में बेचने में सफल रहते हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार में आए एक आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट