Bihar News: वाह रे शराबबंदी ! कोलकाता से बिहार आ रही शराब की बड़ी खेप बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बावजूद हर दिन राज्य में शराब की अवैध खेप बरामद होती है। ताजा मामला नवादा का है। जहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शराब के अवैध खेप अन्य जिलों से बिहार लाए जा रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। शराब की खेप कोलकाता से बिहार बस से लाई जा रही थी। पुलिस ने बस से 216 लीटर रॉयल स्टैग विदेशी शराब जब्त किया है। साथ ही 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अवर निरीक्षक राजेश पटेल के नेतृत्व में टीम ने कोलकाता से आ रही एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। बस को जब्त की गई है। टीम ने बस की छत की तलाशी ली, जहां बोरों में छिपाकर रखे गए रॉयल स्टैग प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की के 24 कार्टन मिले। कुल 216 लीटर शराब बरामद की गई है। इसमें 750 मिली लीटर की 252 बोतलें और 375 मिली लीटर की 72 बोतलें शामिल हैं।
कुल मिलाकर 324 बोतलें जब्त की गई हैं। पुलिस ने एक शराब तस्कर और बस के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी नवादा के रहने वाले हैं। जांच में पता चला कि शराब कोलकाता के बाबूघाट से लोड की गई थी। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट