Bihar News: जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, बीच सड़क पर जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान

Bihar News: बिहार के नवादा में जमीनी विवाद में हिंसक झड़प देखने को मिला है। इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं....

हिंसक झड़प
नवादा में हिंसक झड़प- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हुई है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरा मामला नवादा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कौवाकोल बाजार का है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि, शंभू कुमार और मुकेश कुमार के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1 मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो में दोनों पक्षों की मारपीट साफ दिख रही है।

जमीनी विवाद में हिंसक झड़प 

दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके भाई की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। भाई से मिलने आए तो उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी हुए। घायलों को पहले पीएसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 4 लोगों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें नवादा रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

आधा दर्जन से अधिक घायल

इस वीडियो में देखा जाता है कि दोनों तरफ से जमकर खूनी संघर्ष की जा रही है। बिहार की नवादा में जमीन विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन की विवाद ऐसा होता जा रहा है कि लोग एक दूसरे के प्रति जानी दुश्मन बन जाते हैं और किसी भी लोगों को खून बहने के लिए तैयार हो जाते हैं। थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है लेकिन यह जनता दरबार सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाता है। जिसके कारण ही इस तरह का जमीनी विवाद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।  प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Nsmch

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks