Bihar News: नवादा भाजपा जिला कार्यालय नवादा में एनडीए की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की बैठक में सभी एनडीए की जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए हैं.अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने की। प्रेस वार्ता को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रानी चौबे, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता राजेश सिंह, हम प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण एवं रालोमो प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रानी चौबे ने कहा की 17 फरवरी को नवादा के आई टी आई मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।
एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार में हमारी एकता समर्पण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। हर जिले में आयोजित यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं के सम्मान और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है, बल्कि यह एनडीए की शक्ति और संगठित प्रयासों का भी प्रतीक है। एनडीए के कार्यकर्ता हमारी असली ताकत है और हमारा गठबंधन एक परिवार की तरह है जहाँ हर सदस्य को सशक्त बनाने के लिए हर संभव अवसर और समर्थन प्रदान किया जाता है।
सपने को एनडीए ने हकीकत में बदला
2005 में जनता ने राजद के कुशासन, भ्रष्टाचार और अराजकता से तंग आकर एनडीए को चुना, उस समय सुशासन केवल एक सपना था, जिसे एनडीए ने हकीकत में बदलकर दिखाया। आज बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में हर जिले में बदलाव की नई गाथायें लिखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के विजन ने बिहार को एक नई दिशा दी है। नीतीश का निश्चय और मोदी है तो मुमकिन है के साथ बिहार आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है और पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभर रहा है।
एनडीए का का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि हर जिले में आयोजित एनडीए का यह सम्मेलन यह संदेश देता है कि गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। यह सिर्फ नीतियों और विचारधारा पर आधारित गठबंधन नहीं है बल्कि जनता की सेवा के प्रति समर्पित एक मजबूत परिवार है। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार नवादा के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की एनडीए का लक्ष्य हर जिले और गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और हर नागरिक को यह विश्वास दिलाना है कि एनडीए की वह ताकत है जो बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में मुख्यमंत्री जब नवादा आये तो सौगातों की बौछार कर दिए।
एनडीए पांडव, महागठबंधन कौरव
नवादा जिले के रजौली प्रखंड के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के कारीगांव ग्राम में 212 करोड़ की कुल 202 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवम् शिलान्यास किया। साथ हीं नवादा जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए चिह्नित स्थल का भी निरीक्षण किया। हम के प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि हमारी पार्टी के आलाकमान संतोष सुमन ने पहले ही कहा कि बिहार का साँच और हम एनडीए के पांच।हम सभी एक जुट होकर मजबूती से मुट्ठी को बांधे हुए है। महाभारत में जैसे पांडव और कौरव थे उसी तरह हम पांचो पांडव हैं और महागठबंधन के लोग कौरव है। और वहां भी पांडवों ने कौरव पर विजय प्राप्त की थी और यहां भी हम उन्हें हर हराएंगे।
बिहार ने देखा है जंगल राज
उन्होंने लोगों से यह अपील करते हैं कि बिहार में उसे जंगल राज को देखा है। उन कौरवों की वापसी ना हो इसलिए इन्हें सत्ता में आने नहीं देना है। नरसंहार,घोटाले और दंगे को बिहार फिर से नहीं देखना चाहता है। बिहार की प्रगति नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है और बिहार में डबल इंजन की सरकार को और भी रफ्तार देना है ताकि बिहार का और भी विकास हो सके। इसलिए आने वाले चुनाव में हम सभी पांडवों का एक ही उद्देश्य है 2025 फिर से नीतीश। इसलिए 17 फरवरी को जो बैठक होगी उसमें आने वाले चुनाव के ऊपर रणनीति तय होगी।