jan suraj - बिहार में जनसुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर,नवादा में बोले- शराबबंदी सिर्फ दिखावा, मजदूरों का पलायन रोकना जरूरी

jan suraj - जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार से शराबबंदी खत्म करने की घोषणा की है। पीके ने कहा कि यहां कागजों में ही शराबबंदी है

jan suraj - बिहार में जनसुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर,नवादा
जनता को संबोधित करते प्रशांत किशोर- फोटो : AMAN SINHA

Nawada - नवादा में जन स्वराज उद्घोष यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सैयद मसीहउद्दीन ने किया। प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी सिर्फ कागजों तक सीमित है। शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन अवैध बिक्री और होम डिलीवरी खुलेआम हो रही है। उन्होंने घोषणा की कि सत्ता में आने पर इस कानून को समाप्त कर देंगे।

मजदूरों के पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि यह राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उनकी सरकार स्थानीय उद्योगों, कृषि और सेवा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाएगी। भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकी हमलों को धर्म से जोड़कर नफरत फैला रही है।

Nsmch

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। जीविका दीदी, विकास मित्र और टोला सेवक के प्रचार के बावजूद जनता अब नीतीश कुमार को वोट नहीं देगी। उन्होंने लोगों से जागरूक होकर मतदान करने और ऐसी सरकार चुनने की अपील की जो जमीनी हकीकत समझे।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा

Editor's Picks