Terror attack - पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर बिहार के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

Terror attack - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज बिहार कें भाजपा और एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हमले में मारे गए लोगों के लिए कैंडल भी जलाए गए।

Terror attack - पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर
नवादा में विरोध प्रदर्शन करते एबीवीपी के नेता।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada/Badh - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। बिहार में भी यह गुस्सा नजर आया। यहां कई शहरों में हमले को लेकर भाजपा और एबीवीपी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकी हमले में जान गंवानेवाले लोगों के लिए दुख भी जाहिर किया।

नवादा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

अभाविप बोधगया नगर ईकाई द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन सह पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोधगया नगर ईकाई इस घटना की घोर निंदा करती है और भारत सरकार एवं राज्य सरकार से इसके विरोध में कड़ी कार्रवाई हेतु आग्रह करती है।

जिला संयोजक अमन शेखर ने कहा कि पिछले ढाई दशक में यह कश्मीर में पर्यटकों या श्रद्धालुओं पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। मैं कड़े शब्दों में आतंकी हमले की निंदा करता हूं। मै इस आक्रोश मार्च से बता देना चाहता हूं कि अभी भी हिन्दू नहीं सुधरे तो आगे भी हिंदुओं का यही हाल होगा जो आज कश्मीर के पहलगाम में हुआ।

Nsmch

 नगर मंत्री अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा एवं विश्वास के वातावरण की बहाली से हताश पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने मंगलवार दोपहर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन की वादियों में सुकून के पल बिताने आए पर्यटकों से घूम-घमकर पहचान पूछी और गैर मुस्लिम होने पर बेहद करीब से गोलियां मारीं। इसमें 28 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। 

वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय और दुखद है। बेगुनाह लोगों पर हमला करना कायरता की निशानी है। इस अमानवीय कृत्य की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। मौके पर प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सुमित मौर्य, सौरभ स्वराज,पिंटू कुमार,  अमरनाथ कुमार, शुभम कुमार, विशाल कुमार, बिपिन कुमार, प्रिंस कुमार, दीपू कुमार,ओमप्रकाश, दिवाकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाढ़ में निकाला गया कैंडल मार्च,  फोटो - रविशंकर

बाढ़ में भाजपा नेता सड़क पर उतरे

बाढ़ में हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। यहां  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए 28 लोगों की याद में बाढ़ में भाजपा द्वारा बुधवार को 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान से भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। 

इस अवसर पर लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां थामकर पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। भावुक माहौल में लोगों ने मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बा

ढ़ में भाजपा द्वारा निकला गया कैंडल मार्च न केवल शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ देश की एकता और संकल्प का प्रतीक है।

रिपोर्ट – नवादा से अमन सिन्हा, बाढ़ से रवि शंकर 

Editor's Picks