Road Accident In Nawada: नवादा में भीषण सड़क हादसा, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
Road Accident In Nawada: नवादा में भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक युवक की पत्नी गर्भवती थी। इस घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Road Accident In Nawada: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास आज्ञा गाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जहां दोनों मृतक युवक की पहचान भी कर ली गई है। दोनों मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां मृतक की पहचान नारदीगंज प्रखंड के फतेहपुर गांव के रहने वाले अशोक चौधरी के लगभग 26 वर्ष से पुत्र पप्पू कुमार और छोटेलाल राजवंशी के लगभग 26 वर्ष से पुत्र सूरज कुमार के रुप में हुई है।
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
दोनों मृतक दोस्त थे और हिसुआ के तरफ से बाइक से आ रहे थे तभी अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिसके कारण दोनों की घटना स्तर पर ही जान चली गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार सोमवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंची। जहां दोनों मृतक की पहचान होते हैं परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया है। बताया जाता कि मृतक सूरज कुमार की पत्नी 3 महीना की गर्भवती है। तो वहीं मृतक पप्पू कुमार की अभी शादी नहीं हुई थी।
गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और दोनों एक साथ गाड़ी पर बैठ कर आ रहे थे तभी यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों घूमने के लिए निकले थे और लौटने के क्रम में गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया है। जैसे ही इस पूरी जानकारी हिसुआ के पुलिस को मिली। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सड़क पर जाम लगने नहीं दिया और फिर थाना प्रभारी रूपा कुमारी के द्वारा मृतक दोनों शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद दोनों की पहचान होते ही पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम की आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के तेज रफ्तार चलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। वहीं घर की एकलौता पुत्र की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट