Road Accident In Nawada: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ। अपसढ़ गांव के पास बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धीरज कुमार (22) के रूप में हुई है। वह अपसढ़ गांव के उप सरपंच रामबरन सिंह का बेटा था। घटना के समय धीरज शाहपुर से सामान लेने जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।नवादा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से चिंता बढ़ी है।
हिसुआ, काशीचक और कौवाकोल मार्ग पर बीते दिन हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हुए। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। नवादा जिले की सड़कों पर लहरिया कटिंग और तेज रफ्तार के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट