Bihar News : नवादा जिले के वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह पर उनके पैतृक गांव अपसढ में एक परिवार को डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. अपसढ निवासी राम उदार सिंह की पत्नी पिंकू देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अखिलेश सिंह शनिवार रात करीब 9.30 बजे अपने लोगों के साथ उनके घर के बाहर स्कोर्पियों से आए.
उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौरान अखिलेश सिंह के साथ एक बॉडीगार्ड भी था जो ऑटोमेटिक हथियार के साथ मौजूद था. अखिलेश सिंह ने पिंकू देवी के परिवार को गंदी गंदी गलियां दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. उस दौरान अखिलेश नशे में धुत था. पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
पीड़ित पक्ष ने कहा है कि चुकी अखिलेश पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके खिलाफ हत्या सहित कई किस्म के गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए अखिलेश सिंह की इस धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. यहाँ तक कि जिस वक्त अखिलेश सिंह ने गाली-गलौज और अभ्रद व्यवहार किया उस दौरान बेटी जो गर्भवती है और उसका इलाज चल रहा है वह भी घर में मौजूद थी. घटना के बाद से वह काफी भयभीत है. वहीं पूरे परिवार को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.