LATEST NEWS

POLITICAL NEWS - कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा, कार्यक्रम से दो विधायकों ने बनाई दूरी

POLITICAL NEWS - तेजस्वी यादन ने आज नवादा में कार्यकर्ता संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बिहार में अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा। वहीं कार्यक्रम की बड़ी बात यह थी तेजस्वी के दो विधायक नहीं पहुंचे. जिस पर चर्चा शुरू हो गई।

POLITICAL NEWS - कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा, कार्यक्रम से दो विधायकों ने बनाई दूरी
तेजस्वी ने किया कार्यकर्ता संवाद- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - नवादा जिले के सर्किट हाउस में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तीखा हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। उन्होंने इस संबंध में एक बुलेटिन भी जारी किया है। उन्होंने कुंभ स्नान में बिहार के लोगों की मौत का मुद्दा भी उठाया। साथ ही सरकार द्वारा टीम गठन में कमियों की ओर भी इशारा किया। 

कार्यक्रम में एक निजी होटल और टाउन हॉल में अलग-अलग आयोजित किए गए। तेजस्वी ने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जनसंवाद कार्यक्रम रखे। बुधवार रात करीब 1 बजे तक लोगों ने उनसे मुलाकात की और आवेदन सौंपे।

कार्यक्रम में राजद के गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, जिला अध्यक्ष उदय यादव और प्रदेश सचिव श्रीवण कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद रहे। हालांकि, दो विधायकों ने पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। इस मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है और इसे पार्टी स्तर पर देखा जाएगा। तेजस्वी ने अपनी भावी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार बनने पर लोगों को कई लाभ मिलेंगे।

Editor's Picks