Operation Sindoor - पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, महिलाओं ने बांटी मिठाई
Operation Sindoor - ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर महिलाओं संगठनों ने ढोल बजाकर और मिठाई बांटक जश्न मनाया. वहीं स्कूली छात्रों ने इस मौके पर शहर में तिरंगा यात्रा निकाला।

Nawada - पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की सफलता पर नवादा में जश्न का माहौल है। बुधवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा भगत सिंह चौक तक पहुंची। यहां बच्चों ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
छात्रों ने 'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना की जय' के नारे लगाए। डॉ. राजेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चे तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले। हॉस्टल में रहने वाले बच्चे सुबह से टीवी पर समाचार देख रहे थे। बच्चों की मांग पर यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किया।
महिलाओं ने भी मनाया जश्न
महिलाओं ने पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जश्न मनाया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हाथों में लेकर ढोल बजाया और मिठाइयां बांटी। इनर व्हील के अध्यक्ष रेखा रानी के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन गढपर की गई है। नवादा की महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान को सावधान रहने की चेतावनी दी। महिलाओं ने कहा, "अभी तो यह झांकी है, अभी बहुत कुछ बाकी है।"
महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भारत से पंगा लेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से दिया। इस कार्रवाई की खबर मिलते ही नवादा में लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय नागरिकों ने आतिशबाजी की और हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों को मिसाइल से निशाना बनाने की खबर ने पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना दिया।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा