LATEST NEWS

Bihar News : नवादा में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : नवादा में नदी में डूबने से एक पैतीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया...पढ़िए आगे

Bihar News : नवादा में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
डूबने से युवक की मौत - फोटो : social media

NAWADA : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक दु:खद घटना सामने आई है। जहाँ राजन गांव के पैंतीस वर्षीय पिंटू यादव की धनार्जय नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय पिंटू यादव शौच के लिए नदी की ओर गए थे। शौच के बाद जब वह पानी लेने नदी किनारे पहुंचे, तो उनका पैर फिसल गया। नदी में अवैध बालू खनन के कारण करीब 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया था। गहरे पानी में गिरने से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने राजन घाट पर बालू खनन कर रहे संवेदक पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अवैध खनन के कारण नदी में इतनी गहराई हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या इतनी गहराई से बालू निकालने का आदेश था। वे वरिष्ठ अधिकारियों से जांच और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार और अंचल अधिकारी अभिनव राज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सरकार से उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भरोसा जताते हुए शांत हुए। वहीं थानाध्यक्ष संजीत राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मौत के बाद पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं स्वजनों व ग्रामीणों में शोक का लहर देखा गया। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks