अपराध की गिरफ्त में दो भाई, एक हथियार सप्लायर, दूसरा साथियों संग अपराध को देता था अंजाम, दोनों गिरफ्तार
Patna - पटना पुलिस ने चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर आरओबी के पास से दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों की पहचान किट्टू कुमार और सुमन राज के रूप में हुई है, जो चौक थाना क्षेत्र के निवासी हैं और हथियारों की सप्लाई किया करते थे।
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना विराट और एक अन्य अपराधी अमन राज को गिरफ्तार किया गया। विराट मोकामा के रास्ते अवैध हथियारों को लाकर पटना में सप्लाई करने का मुख्य काम करता था।
एसपी पूर्वी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह ने हाल-फिलहाल में तीन से चार देसी पिस्टल 25 से 30 हजार रुपये में बेचे हैं, जिस संबंध में पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं, गिरफ्तार हुए चार अपराधियों में से एक की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है, जो गिरफ्तार सप्लायर अमन राज का भाई है। सुमन ने मुख्य सरगना विराट से एक कट्टा खरीदा था और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मंगल तालाब के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। चौक थाना पुलिस को इसकी भनक लगते ही सुमन और उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पूर्वी क्षेत्र में कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल और कट्टा जैसे अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी न केवल अवैध हथियार सप्लाई चेन पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि एक बड़ी आपराधिक घटना को भी टालने में मदद मिली है।
फिलहाल, पटना पुलिस इन हथियार सप्लायरों से हथियार खरीदने वाले अन्य अपराधियों की तलाश में सघन जांच अभियान चला रही है। पुलिस का उद्देश्य इस पूरे अवैध हथियार नेटवर्क को ध्वस्त करना है ताकि शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
(पटना से अनिल की रिपोर्ट)