Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दो IAS अधिकारियों का तबादला, निर्वाचन विभाग में मिली अहम जिम्मेदारी
Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 2 एएसआई अधिकारियों का तबादला हुआ है। दोनों अधिकारियों को निर्वाचन विभाग में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़िए आगे...

Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार देर रात इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई। चुनाव से ठीक पहले दो आईएएस अधिकारियों का निर्वाचन विभाग में ट्रांसफर अहम माना जा रहा है।
अमित कुमार पांडेय बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मिली जानकारी अनुसार समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक अमित कुमार पांडेय को निर्वाचन विभाग में स्थानांतरित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, वे आईसीडीएस निदेशक का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से संभालेंगे।
प्रशांत सी.एच बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
वहीं पंचायतीराज निदेशक प्रशांत सी.एच. को भी निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पास पंचायतीराज विभाग के निदेशक और मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अंतर्गत आने वाले बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी द्वारा अधिसूचना जारी की गई।
अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। वर्तमान में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया चला रहा है। घर-घर सर्वेक्षण पूरा होने के बाद तैयार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर आपत्तियां ली जा रही हैं। इन पर निपटारा होने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान होगा और इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।