Bihar News : बिहार में पिछले 2 दिनों में 22 हत्याएं होने का दावा किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी ने सोमवार को बिहार विधानमंडल में इसे लेकर प्रदर्शन किया. सात ही सवाल किया कि बिहार में सुशासन की सरकार कहां है. बिहार में होली में 2 दिन में 22 हत्याएं हुई हैं. दारोगा और सिपाही की ह्त्या हो रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह मंगलराज है?
दरअसल, बिहार के अलग अलग जिलों में होली के आसपास कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मरने की खबर आई. राजद की ओर से दावा किया गया है कि बिहार में दो दिनों में 22 हत्याएं हुई हैं. यहां तक कि अररिया और मुंगेर में दारोगा की हत्या हुई है. वहीं कुछ जगहों पर पुलिस को भीड़ के हमले का शिकार होना पड़ा. ऐसे में इन घटनाओं को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष ने पूरे मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया. सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
पुलिस के काम पर भाजपा का सवाल
भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. मधुबनी के खजौली से विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपने क्षेत्र से जुड़े एक मामले में कहा कि अपराधियों के साथ नरम व्यवहार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार. यह कैसी पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग है.
दरअसल, उनके क्षेत्र में विजय कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने रात 10 बजे घर से पकड़ लिया जबकि इसी नाम के दूसरे आदमी को पकड़ना था. इस सरकार की ओर से जवाब आया कि यह एक ही नाम के दो आदमी के भ्रम की स्थिति में हुआ और सुबह जब विजय कुमार सिंह के परिजनों ने आधार कार्ड पेश किया तो निजी मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया. इस जवाब से असंतुष्ट से दिखे अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर एक सामाजिक कार्यकर्ता को निजी मुचलका क्यों भरना पड़े ?
उन्होंने बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपनी सरकार को आड़े हाथों लिया.उन्होंने कहा कि कहा कि अपराधियों के साथ नरम व्यवहार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार. यह कैसी पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग है.