पालीगंज में दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया नामांकन, एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज के साथ निर्दलीय उतरे पूर्व विधायक के बीच होगी कांटे की टक्कर

Patna - पटना जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 190 से पहले चरण में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2025 के चल रहे नामांकन प्रक्रिया के आज आखरी दिन कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
आज इन कैंडिडेट ने किया नामांकन
जिसमें आज मुख्य रूप से बड़े और चर्चित चेहरों में से NDA गठबंधन से लोजपा रामविलास R पार्टी से सुनील कुमार यादव, जनसुराज पार्टी से डॉ श्यामनंदन शर्मा, निर्दलीय से NDA के बागी हुए पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा समेत कुल आज 16 प्रत्याशियों ने निर्दलीय समेत विभिन्न दलों से अपना अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं इससे पूर्व 13 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
बताते चले कि आज सबसे चर्चित एवं कई बड़े चेहरों ने नामांकन करते हुए सबको चौंका दिया। जिसमें मुख्य रूप से NDA गठबंधन से लोजपा रामविलास R पार्टी से सुनील कुमार यादव ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। दूसरी तरफ जनसुराज पार्टी से पालीगंज के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं सामाजिक एवं राजनीति चेहरों में से एक डॉ श्यामनंदन शर्मा के साथ सबसे चौंकाने वाली तस्वीरें रहा NDA से बगावत कर भाजपा के वरिष्ठ के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा का नामांकन रहा। इसके साथ महागठबंधन से भाकपा माले के वर्तमान विधायक संदीप सौरभ पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
यह हैं 29 कैंडिडेट
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 190 से कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पर्ची दाखिल किया। जिसमें जितेंद्र कुमार उर्फ राजा कुमार,शम्भु सत्यनारायण यादव,आनंद कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,दयानंद शर्मा,इंदु देवी, मृत्युंजय कुमार,जितेंद्र कुमार पंडित,पिंटू कुमार,अनामिका देवी,सुमित्रा देवी नामांकन पहले ही कर दिया था।आज NDA गठबंधन से लोजपा रामविलास R,जनसुराज पार्टी,बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, समेत विभिन्न दलों के साथ आज नामांकन के आखरी दिन कुल16 प्रत्याशियों में बड़े पैमाने पर निर्दलीय प्रत्याशी ने नाकांकन दाखिल किया।
दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वहीं दूसरी तरफ आज सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी दिखाई दिया। बड़े पैमाने चप्पे चप्पे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूरे पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के साथ पूरे बाजार में की गई थी।क्योंकि बड़े पैमाने पर आज कई बड़े दलों की प्रत्याशियों का नामांकन होने वाले थे। इसलिए जिला और अनुमंडल प्रशासन द्वारा एतिहात बरतते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था।
Reported by -Amlesh kumar Patna