Bihar News: पटना में मातम में बदली शादी की खुशियां, ममेरे भाई की विवाह में पहुंची 3 बहनें गंगा नदी में डूबी
Bihar News: पटना के गंगा नदी में 3 बहनें डूब गई। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है तीनों बहनें अपने ममेरे भाई की शादी में आई थी वहीं अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई...

Bihar News: पटना के जेठूली घाट पर रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे गंगा नदी में डूबने से नौ वर्षीय सुधा कुमारी की मौत हो गई। कच्ची दरगाह के आलमपुर गांव निवासी मनोज राय की पुत्री सुधा अपनी ममेरी बहनों के साथ नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट पर स्नान करने आई थी। इस दौरान तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं वहीं चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद एक महिला ने तत्काल अपनी साड़ी फेंककर दो किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों किशोरियों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
ममेरे भाई की शादी में पहुंची बहन की मौत
हालांकि इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका के ममेरे भाई की शादी थी। सभी शादी को लेकर बहुत खुश थे तभी यह दर्दनाक घटना घटी और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना को लेकर मृतका सुधा की मामा उमेश कुमार ने बताया कि सुधा के भाई की बारात शनिवार शाम को कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी थी और रविवार दोपहर को विवाह संपन्न होना था। सुधा अपनी ममेरी बहनों के साथ अपने नाना, जो कि बिजली मिस्त्री बहादुर राय हैं। उनके घर जेठुली गांव आई थी। इस अप्रत्याशित दुर्घटना से शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
SDRF ने शव को गंगा नदी से निकाला बाहर
मृतका के पिता मनोज राय भी उसी बारात में शामिल हैं, जिन्हें इस दुखद खबर से गहरा सदमा पहुंचा होगा। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची SDRF की दो टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इलाके में मचा कोहराम
नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने जेठूली घाट और आसपास के इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट