Bihar News: तेजस्वी यादव की दरियादिली, सड़क पर तड़पते मां-बेटे को देख रोका काफिला, तुरंत पहुंचाया अस्पताल, लोगों से की खास अपील
Bihar News: तेजस्वी यादव के इस कार्य की सराहना हो रही है। उनकी दरिया दिली की हर ओर प्रशंसा हो रही है। तेजस्वी यादव ने सड़क हादसे में घायल माँ-बेटे के लिए ना सिर्फ अपना काफिला रोका बल्कि अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया।

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दरिया दिली सामने आई है। तेजस्वी यादव ने आधी रात को सड़क दुर्घटना में घायल माँ और बेटे की मदद की। तेजस्वी यादव ने सड़क हादसे में घायल माँ बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार तेजस्वी यादव का काफिला कल यानी 11 मई को देर रात शेखपुरा के लिए रवाना हुए। वहीं शेखपुरा जाने के दौरान बख्तियारपुर के समीप तेजस्वी यादव ने देखा कि सड़क किनारे एक दो लोग घायल पड़े हैं। तेजस्वी यादव ने तुरंत अपना काफिला रोका और गाड़ी से उतर कर वो खुद मदद के लिए आगे आए।
तेजस्वी यादव ने माँ बेटे के लिए रोका काफिला
तेजस्वी ने सड़क हादसे में घायल माँ-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। साथ ही उन्होंने स्थानीय राजद विधायक को यह जिम्मेदारी दी है वो अपनी देखरेख में दोनों की इलाज कराएं। साथ ही तेजस्वी ने लोगों से आग्रह किया कि अगर सड़क हादसे में कोई घायल दिखे तो तुरंत उसकी मदद करें। तेजस्वी यादव ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा। तेजस्वी ने इसके बाद वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
माँ बेटे को पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि, सड़क हादसे में माँ बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। अपनी माँ को इस हालात में देख बेटे का रो रोकर कर बुरा हाल था। लड़का मदद के लिए गुहार लगा रहा था लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा था। रात के अंधेरे में अपनी घायल माँ को लेकर बेटे कहीं से मदद मिल जाने की उम्मीद कर रहा था तभी मौके पर तेजस्वी यादव का काफिला पहुंचा। तेजस्वी ने तुंरत अपना काफिला रोका और खुद गाड़ी से उतर कर मौके पर पहुंचे। तेजस्वी ने अपने काफिले की गाड़ी से दोनों घायल माँ बेटे को अस्पताल में भेजा। जिसके बाद उन्होंने बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध यादव से फोन कर आदेश दिया कि वो स्थित पर नजर रखें और दोनों माँ बेटे की इलाज अच्छे से हो यह सुनिश्चित करें।
लोगों से की खास अपील
वहीं तेजस्वी यादव के इस सराहनीय कार्य का वीडियो तेजस्वी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी ने सोसल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि,"कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया। आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखें तो अविलंब उनकी सहायता करें तथा कई जिंदगियां बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें"। उन्होंने आगे कहा कि, कई बार समाज की उदासीनता के कारण कई लोग गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में गुजर जाते है। हम सभी को मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए। ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट