Patna News: नदी में बाढ़ के पानी में नहाने उतरे पांच बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने बचाया, 2 की हालत नाजुक, मौत के मुंह से लौटे मासूम, नदी में डूबते 5 बच्चों को
बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बाढ़ के पानी से उफनाई धोबा नदी में नहाने गए पांच मासूम बच्चे अचानक डूबने लगे।

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बाढ़ के पानी से उफनाई धोबा नदी में नहाने गए पांच मासूम बच्चे अचानक डूबने लगे। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की नज़र उन पर पड़ी और बिना किसी देरी के सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
घटना उस वक्त हुई जब गांव के पांच बच्चे नदी में बाढ़ का पानी देखकर नहाने के लिए उतरे। लेकिन पानी की गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के कारण वे डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और साहसिक प्रयास करते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाला।
हालांकि, इस दौरान दो बच्चों उपेन्द्र यादव की 10 वर्षीय बेटी सिंपी कुमारी और चंद्रशेखर कुमार के 6 वर्षीय बेटे ऋषभ कुमार की हालत नाज़ुक हो गई। उन्हें तुरंत फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया।
फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज पीएमसीएच में जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टरों की टीम लगातार नज़र बनाए हुए है। ग्रामीणों के मुताबिक, बारिश के बाद धोबा नदी में बाढ़ का पानी भर गया है और उसका बहाव तेज़ है, जिससे यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं और बच्चों को वहां जाने से रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।