Bihar New 6 Lane Expressway: बिहार को मिला एक और 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, बनेंगे 100 से ज्यादा पुल, इन जिलों को मिलेगी फायदा

Bihar New 6 Lane Expressway:पटना से पूर्णिया के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों की मानें तो 2025 में ही इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।

6 lane Greenfield Expressway
6 lane Greenfield Expressway - फोटो : social media

Bihar New 6 Lane Expressway: बिहार के लोगों को जल्द ही एक और 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस -वे मिलने जा रहा है। नीतीश सरकार ने इस 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है। दरअसल, राज्य सरकार ने पटना से पूर्णिया के बीच छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर मुहर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में राज्य और केंद्र सरकार के संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक में लगी।

इसी वर्ष शुरु होगा निर्माण कार्य

यह प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुरोध पर लाया गया था। बैठक में सहमति के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द इस परियोजना के लिए निविदा जारी करे ताकि वर्ष 2025 में ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

हैम मॉडल पर होगा निर्माण

करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह परियोजना अब नेशनल प्लानिंग ग्रुप (NPG) से होकर वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी। वित्त मंत्रालय की पीपीपीएसी (PPPAC) कमेटी से 15 दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत क्रियान्वित किया जाएगा। जिसमें निर्माण एजेंसी कुल लागत का 60% खर्च करेगी और शेष 40% केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। निर्माण एजेंसी को टोल वसूली के माध्यम से राशि की भरपाई करने का अधिकार होगा। साथ ही अगले 15 वर्षों तक सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

भारतमाला परियोजना फेज-2 के तहत होगा निर्माण

यह एक्सप्रेस-वे केंद्र की भारतमाला परियोजना-द्वितीय चरण के तहत तैयार किया जा रहा है। 15 जनवरी को ही इस सड़क का एलाइनमेंट (रूट मैप) अनुमोदित हो चुका है। इस परियोजना में 20 बड़े पुल, 130 छोटे पुल, 11 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज), 19 इंटरचेंज और 309 वीयूपी (वर्टिकल अंडरपास) बनाए जाएंगे।

इन जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेस-वे 

यह एक्सप्रेस-वे वैशाली जिले के सराय टोल प्लाजा के पास एनएच-22 के मीरनगर अराजी गांव से शुरू होगा और समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा तथा मधेपुरा होते हुए पूर्णिया जिले में एनएच-27 के पास स्थित हंसदाह तक पहुंचेगा। राज्य सरकार के अनुसार, इस सड़क के निर्माण के लिए 100 मीटर चौड़ाई में 3381.2 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए जिलों को न्यूनतम मूल्य के विशेष पुनरीक्षण के निर्देश दे दिए गए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि भूमि मालिकों को मौजूदा बाजार दर पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

तीन घंटे में पटना से पूर्णिया, दिल्ली की दूरी होगी कम

एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पटना से पूर्णिया की यात्रा मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। दिघवारा से शेरपुर के बीच प्रस्तावित पुल के माध्यम से इसकी कनेक्टिविटी बिहटा एयरपोर्ट और पटना रिंग रोड से जोड़ी जाएगी। दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट से भी संपर्क स्थापित किया जाएगा। इस सड़क के माध्यम से यात्री सराय होते हुए दिघवारा से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पकड़कर दिल्ली तक का सफर सिर्फ 15 घंटे में तय कर सकेंगे। यह परियोजना न केवल बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूती देगी, बल्कि राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी।