79th Independence Day: बिहार पुलिस मुख्यालय में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, डीजीपी ने फहराया तिरंगा

79th Independence Day: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जहां डीजीपी ने झंडा फहराया।

Bihar Police Headquarters
Independence Day celebrated at Bihar Police Headquarters- फोटो : social media

79th Independence Day: राजधानी पटना में बिहार पुलिस मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्यालय में तैनात एडीजी, डीएसपी और पुलिस बल के जवानों ने पूरे अनुशासन और जोश के साथ तिरंगे को सलामी दी। परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। अपने संबोधन में डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा एक मिशन है। उन्होंने बताया कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही बिहार पुलिस के जवान औसतन 13 मिनट में मौके पर पहुंचकर न केवल हालात का जायजा लेते हैं, बल्कि पीड़ितों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।

डीजीपी ने यह भी कहा कि बिहार पुलिस अब डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है, जिससे आधुनिक तकनीक के जरिए शिकायतों का तेज और पारदर्शी समाधान संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट