Bihar job - बिहार में एसएससी के तहत 8298 क्लर्कों की होगी नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग से मिली मंजूरी
Bihar job - बिहार में एसएससी के तहत चुनाव पूर्व एक साथ आठ हजार से ज्यादा क्लर्कों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आज मंजूरी दे दी गई।

Patna - बिहार में विधानसभा चुनाव के पूर्व नीतीश सरकार युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खोल चुकी है। हर विभाग में नई नियुक्तियां की जा रही है। जिसमें अब पंचायती राज विभाग भी शामिल हो गया है। विभाग में 8298 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय लिपिकों की नियुक्ति की जानी है। जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने रोस्टर क्लीयरेंस प्रदान कर दी है। जिसके बाद अब बिहार एसएससी को अधियाचना भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि शीघ्र ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
बता दें कि पंचायतों को सशक्त करने के लिए यह नियुक्ति की जा रही है। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति होने से क्षेत्र में पंचायत स्तरीय योजनाओं यथा केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन आदि का सफल क्रियान्वयन एवं समुचित अभिलेखन अधिक प्रभावी रूप से सुनिश्चित होगा। साथ ही लोगों को विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक सहजता से प्राप्त हो सकेगा।
नीतीश कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
गौरतलब है कि 10 जून को मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्राम पंचायत और पंचायत राज अभियंत्रण संगठन के कार्यालयों के लिए लिपिकीय संवर्ग के 8093 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी।
यह रोजगार सृजन एवं त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तीकरण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।