Bihar news - तेज आंधी तूफान में गिरा पीपल का पेड़, चपेट में आकर महिला की मौत, दो बेटी और बेटा घायल
Bihar news - बारिश के कारण विशालकाय पीपल कापेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके तीन बच्चे भी घायल हो गए.

Vaishali - वैशाली जिला के सराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोयला मोहन गांव में तेज आंधी तूफान में पुराना पीपल वृक्ष गिरकर दबने से एक महिला कि मौत हो गई तो दो युवती एवं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेड़ गिरने कि सुचना मिलते ही मौके बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए महिला को पेड़ के निचे से निकालने कि कवायद को शुरू किया गया।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने कि पुलिस के द्वारा आगे कि करवाई करने जुटी हुई है। मृतक महिला कि पहेचान सराय थाना क्षेत्र के कोयला मोहन गांव निवासी सतेंद्र राय कि पत्नी मालती देवी (48) के रुप में हुआ है।
बताया मृतक महिला कि दो बेटी और एक बेटा घायल हुआ है बेटी चंदा कुमारी और माला कुमारी दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद गांव के लोग घटनास्थल इकट्ठा हो गया शव को पीपल के पेड़ से स्थानीय लोगों के द्वारा निकल गया है।
वहीं विशाल पीपल का पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए भगवानपुर महुआ को जोड़ने वाली सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा जाम को क्लियर करवा दिया गया है। मृतका के बेटी माला कुमारी ने कहा कि तेज आंधी तूफान के दौरान घर के पास एक पुराना पीपल का पेड़ था जो तेज आंधी के चलते घर पर ही गिर गया, जिसमें पेड़ गिरने से मां की मौत हो गई।
जबकि दो बहने और एक भाई घायल हुए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं। मौत के बाद चीख पुकार से गांव में अफरा तफ़री मच गया है। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कागज़ी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस भेजने में लगी हुई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार