Bihar News: मुखबिर बताकर बड़ा क्राइम करने वाला चढ़ा बिहार पुलिस के हत्थे, पटना जंक्शन पर बड़े अपराध को दे रहा था अंजाम

Bihar News: पटना जंक्शन से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था तभी पुलिस ने उसे और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया

पटना पुलिस
3 अपराधी धराए - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां एक युवक नकली पुलिस बन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने युवक के साथ अन्य पुलिसकर्मी को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक पुलिस का धौंस दिखाकर सूखे नशे के कारोबारियों से वसूली कर रहा था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। 

सूखे नशे के कारोबारियों से करते थे वसूली 

दरअसल, पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन का है। गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ 3 लोगों को पकड़ा है। जानकारी अनुसार तीनों युवकों में से एक पटना सिटी के पश्चिम दरवाजे का रहने वाला फिरोज खान उर्फ सोनू है जो खुद को पुलिस का मुखबिर बताकर अवैध कारोबारियों को डराता धमकाता था। 

पुलिस की पूछताछ जारी 

आरोपी कारोबारियों को धमका कर रुपयों की उगाही करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार फिरोज खान उर्फ सोनू ने बताया कि गांधी मैदान में रंगदारी, अगमकुंआ में मारपीट और खाजेकलां थाना में मारपीट मामले का आरोपी है। फिलहाल कोतवाली थाना की पुलिस गिरफ्तार फिरोज खान उर्फ सोनू से पूछताछ कर रही है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट