Nitish Kumar Oath:गांधी मैदान में जश्न का समंदर, नीतीश की ऐतिहासिक शपथ, भीड़ में अलग दिखा जलवा
Nitish Kumar Oath: पटना का गांधी मैदान आज सिर्फ़ शपथ स्थल नहीं, बल्कि एक विशाल उत्सव धाम बन गया है। नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उससे पहले और बाद पूरा इलाक़ा रंग, रौनक और जोश से सराबोर दिखा। ....
Nitish Kumar Oath: पटना का गांधी मैदान आज सिर्फ़ शपथ स्थल नहीं, बल्कि एक विशाल उत्सव धाम बन गया है। नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उससे पहले और बाद पूरा इलाक़ा रंग, रौनक और जोश से सराबोर दिखा। दूर-दराज़ जिलों से आए लोग सुबह-सुबह से पटना की सड़कों पर निकल पड़े। मंच पर लोकगीतों की थाप गूंज रही थी, भोजपुरी धुनों पर लोग झूम रहे थे और उद्घोषक बार-बार कह रहे थे “गमछा हिलाकर अपने नेताओं का स्वागत करें!
इस अनोखी अपील का असर भी खूब दिखा। मंच पर बैठे नेता, मनोज तिवारी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक, सभी गमछा हिलाकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी इसी उत्साह के साथ पीछे नहीं रहे गांधी मैदान मानो गमछों की लहरों से लहरा रहा हो।
भीड़ में कई दिलचस्प चेहरे भी दिखाई दिए। हनुमान जी के भेष में एक युवक अपनी अनोखी वेशभूषा से लोगों का ध्यान खींचता रहा। उसके लिबास पर ‘जय भारत’, ‘वृक्ष लगाओ’, ‘बचपन बचाओ’ जैसे स्लोगन लिखे थे। उसने कहा मैं पीएम मोदी के दर्शन के लिए आया हूं। बिहार में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रधानमंत्री शपथ समारोह में आए हैं।
दूसरी तरफ़ मुजफ्फरपुर से आए एक शख्स ने अनोखी मांग रखी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। इसके लिए वे राष्ट्रपति और अमित शाह को कई पत्र भी लिख चुके हैं।
हालांकि जश्न के इस माहौल में थोड़ी कड़वाहट भी दिखी। गांधी मैदान के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच में महिलाओं को बैग के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। इससे कई महिलाएं नाराज़ नजर आईं और पुलिसकर्मियों से बहस भी करती दिखीं।
गांधी मैदान के इस ऐतिहासिक दिन पर लोकगीतों की गूंज, गमछे की लहर, नेताओं की मुस्कान, हजारों की भीड़, अलग-अलग वेशभूषाओं में आए लोग, और पीएम मोदी की मौजूदगी—इन सबने इस शपथ समारोह को एक सियासी उत्सव में बदल दिया। नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वें शपथग्रहण के साथ पटना ने आज दिखा दिया कि बिहार की राजनीति सिर्फ़ सत्ता का बदलना नहीं एक सामूहिक जश्न भी है।