पटना में शर्मनाक घटना,सूट की नाप लेने के बहाने दर्जी पर विवाहिता से छेड़छाड़ का आरोप,पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
पटना में सूट सिलवाने गई शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़, नापी लेने के बहाने ने दर्जी ने टच किया प्राइवेट पार्ट शिकायत के बावजूद पटना पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

N4N डेस्क: राजधानी पटना में एक 24 वर्षीय शादीशुदा महिला ने एक दर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि बीएन कॉलेज के पास स्थित दर्जी की दुकान पर सूट सिलवाने गई महिला के साथ नाप लेने के दौरान दर्जी ने अश्लील हरकत की और उसके प्राइवेट पार्ट को अनुचित तरीके से छुआ।
घटना और तुरंत प्रतिक्रिया
पीड़िता इस अचानक हुई घटना से घबरा गई और तुरंत दुकान से भागकर घर पहुंची।उसने पूरी बात अपनी माँ और परिवार वालों को बताई।गुस्साए परिजन तुरंत दर्जी की दुकान पर पहुंचे और डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी दर्जी को पकड़कर उसकी पिटाई भी की।पुलिस आरोपी को थाने ले गई।
पुलिस पर आरोप और आगे की कार्रवाई
पीड़िता ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि आरोपी के परिजनों के माफी मांगने के बाद पुलिस ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई (FIR) दर्ज किए आरोपी दर्जी को छोड़ दिया।
अगले ही दिन, जब पीड़िता ने आरोपी को दोबारा दुकान पर काम करते देखा, तो वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस की इस ढीली कार्रवाई पर सवाल उठाया, लेकिन पुलिस ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पीड़िता और उसके परिजन सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सुबह से शाम तक थाने में डटे रहे। बताया गया है कि लोक-लाज के कारण पीड़िता ने औपचारिक FIR दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने समझा-बुझाकर पीड़िता को घर भेज दिया।
पीड़िता का बयान
मूल रूप से सीतामढ़ी की रहने वाली और पटना में किराए के मकान में रह रही पीड़िता ने बताया कि वह पहले भी इसी दर्जी से सूट सिलवा चुकी है, लेकिन इस बार नाप लेने के दौरान उसने गलत हरकत की।
फिलहाल, इस पूरे मामले में पीरबहोर थाना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में आगे क्या कदम उठाती है और क्या पीड़िता को न्याय मिल पाता है।