पटना में दिल दहला देने वाली घटना,मासूम की ईट पत्थरों से कुच कर हत्या

एक अपार्टमेंट के पास 8-10 साल के बच्चे का शव मिला है। मृतक की पहचान कानखारी उर्फ साजन के रूप में हुई है। राहगीरों ने डायल-112 टीम को शव मिलने की सूचना दी।

पटना में दिल दहला देने वाली घटना,मासूम की ईट पत्थरों से कुच
पटना में दिल दहला देने वाली घटना,मासूम की ईट पत्थरों से कुच कर हत्या - फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: राजधानी पटना एक बार फिर एक बर्बर अपराध से दहल उठी है. ऐसा प्रतीत होता है कि एक  लगभग 8-10 वर्षीय मासूम बच्चे की ईंट-पत्थरों से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई है.  इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भारी आक्रोश है. घटना की जानकारी  मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों समेत FSL की टीम मौके पर पहुच गई है. यह हृदयविदारक घटना पटना के रुपसपुर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान कानखारी उर्फ साजन के रूप में हुई है.

घटना और पहचान

राहगीरों ने सबसे पहले डायल-112 टीम को शव मिलने की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू की।एक युवक ने शव को अपने बेटे कानखारी उर्फ साजन का बताया। मृतक का परिवार मूल रूप से शेखपुरा जिले के कोठिया पहाड़ बाजीतपुर का निवासी है और लगभग 1 साल से दानापुर में मजदूरी कर रहा है।

परिजनों का आरोप और हंगामा

शव की पहचान होते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक मासूम के पिता सुराजी बिंद ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार शाम 3 बजे से घर से गायब था। छोटे बेटे ने बताया कि साजन कचरा चुन रहा था, तभी अपार्टमेंट की छत से किसी ने भारी कचरा फेंक दिया, जो साजन के सिर पर गिरा। साजन के सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि इसी कारण उसकी मौत हुई होगी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही दानापुर एसडीपीओ शिवम धाकड़ और रूपसपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस अधिकारियों ने उग्र परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह और आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो पाएगी।