Pahalgam Terrorist Attack: पीएम मोदी की बैठक के बाद बेचैनी में कटी पाकिस्तान की रात, 18 जेट कराची एयरबेस पर भेजें
Pahalgam Terrorist Attack: पीएम मोदी के हाई लेवल बैठक के बाद पाकिस्तान की रात बेचैनी में कटी...पाक के लोगों को भारत के ओर से कार्रवाई का डर ऐसा सता रहा था कि एक एक बाद एक 18 जेट को कराची एयरबेस पर भेजा...पढ़िए आगे...

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। सरकार ने आतंकी हमले के अगले दिन हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला लिया और हमले का जिम्मेदार पाक को ठहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए हैं। जिनमें सबसे अहम है 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रोकना। इससे अब पाकिस्तान बूंद बूंद के लिए तरसेगा। वहीं पीएम मोदी के इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की रात बेचैनी में कटी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
पाक पर भारत की बड़ी कार्रवाई
मंगलवार रात पाकिस्तान एयरफोर्स ने पूरे देश में खौफ के साए में गतिविधियां तेज कर दीं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने तीनों सेनाओं के कमांडरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक के बाद कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत से सटी सीमा की ओर भेजा गया। बताया जा रहा है कि ये सभी जेट चीन में बने जेएफ-17 हैं, जिन्हें लाहौर और रावलपिंडी के एयरफोर्स स्टेशनों पर तैनात किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को आशंका है कि भारत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड्स को निशाना बना सकता है। इसके मद्देनज़र एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भी सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है।
बेचैनी में कटी पाक की रात
पाकिस्तान की रात बेचैनी में कटी। पार के 18 जेट के कराजी एयरबेस पर भेजा। रात 8 बजे कराची से पहला जेएफ-17 फाइटर जेट लाहौर एयरबेस पर उतरा, बाद में अन्य जेट्स भी पहुंचे। रात 9 बजे हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को लाहौर, रावलपिंडी, सुक्कुर और फैसलाबाद के बीच उड़ान भरते देखा गया। रात 9.30 बजे स्कार्दू (गिलगित-बाल्टिस्तान) में बेस कादरी पर एम्बेयर फेनोम टोही विमान की गतिविधि देखी गई। रात 11 बजे पाकिस्तान ने साब एरीये रडार सिस्टम को सक्रिय किया। रात 11.30 बजे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाई।
पाक ने 20 कॉम्बैट फाइटर स्क्वॉड्रनों हाई अलर्ट पर रखा
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने अपनी सभी 20 कॉम्बैट फाइटर स्क्वॉड्रनों को हाई अलर्ट पर रखा है। बुधवार को भी आर्मी चीफ ने कमांडरों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और दक्षिण एशिया में एक बार फिर सैन्य टकराव का खतरा मंडरा रहा है।