Gopal Khemka Murder : डिक्की दिखाओ, लाईसेंस दिखाओ और 5 हज़ार दो, यही करता है गश्ती दल, गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना पुलिस पर ऐसे भड़के परिजन...
Gopal Khemka Murder : गोपाल खेमका की हत्या के बाद परिजनों ने पटना पुलिस को जमकर फटकार लगाया. मृतक के भाई ने कहा की पुलिस बगल में रहकर भी डेढ़ घंटे बाद पहुंची.....पढ़िए आगे

PATNA : सबकुछ बंद कर दें..डेढ़ घंटा से पुलिस को कोई सूचना नहीं है. साढ़े ग्यारह बजे गोली मारा गया है और बगल में आपका थाना है. यहाँ से जिप्सी गुजारी उसको भी नहीं पता है की हमारे इलाके में क्या हुआ है. हमलोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को बताया. 1.35 बजे यहाँ थाना पहुंचा, जिसे मेडीवर्सल का एड्रेस गलत मिल गया. पटना में एक ही न मेडीवर्सल है. गुस्से से लाल मृतक गोपाल खेमका के परिजनों ने कहा की गाँधी मैदान इलाके में हत्या हो जाती है और डेढ़ घंटे तक पुलिस क्या करती रहती है. हमको यही समझ में नहीं आता है. सारे गश्ती दलवालों का काम है की स्कूटर रोको, डिक्की दिखाओ, लाईसेंस दिखाओ. उसके बाद मोबाइल से फोटो खिचेगा और बोलेगा पांच हज़ार रुपया लाओ. घटना के बाद मृतक के छोटे भाई शंकर खेमका ने पटना पुलिस को जमकर फटकार लगायी. जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
गोली मारकर हत्या
बता दें की बिहार के नामचीन उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात करीब पौने 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित होटल पनाश के समीप घटी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा और कारतूस भी बरामद हुआ है। गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
थाना से 300 मीटर पर घटी घटना
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई। वह गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके, सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मारी गोली
मृतक बांकीपुर क्लब के निदेशक और जाने-माने उद्योगपति हैं। उनके अपार्टमेंट के पास सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका शुक्रवार रात बांकीपुर क्लब से खुद अपनी गाड़ी चला कर लौट रहे थे। जैसे ही वे काटरुका निवास के पास पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। खेमका को तत्काल परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पप्पू यादव भी पहुंचे
हत्या की सूचना पर देर रात एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव समेत कई लोग खेमका के आवास पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
गोपाल खेमका पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल समेत कई व्यवसाय संभाल रहे थे। वर्ष 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी अपराधियों ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल इस ताजा वारदात ने एक बार फिर पटना में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट