Bihar sand mining - तीन महीने के बाद इस तारीख से खुल रहे हैं बिहार के सभी बालू घाट, खनन विभाग ने शुरू की तैयारी

Bihar sand mining - बिहार खनिज विभाग लगभग तीन महीने के बाद फिर से बालू घाटों पर खनन शुरू करने जा रही है। इस बार करीब दो तिहाई ज्यादा बालू घाटों से खनन होगा।

 Bihar sand mining - तीन महीने के बाद इस तारीख से खुल रहे है

Patna - बिहार के बालू घाटों पर फिर से ट्रकों की लंबी कतार लगनेवाली है। बिहार खनिज विभाग लगभग तीन महीने के बाद फिर से बालू घाटों पर खनन शुरू करने जा रही है। आगामी 16 अक्टूबर से बिहार के बालू घाटों को फिर से चालू किया  जा रहा है। खान एवं भू-तत्व विभाग ने इस सत्र में करीब तीन सौ घाटों से खनन शुरू होने की संभावना जताई है।

इन घाटों में पीला और सफेद दोनों किस्म के बालू के घाट शामिल हैं। बालू का खनन शुरू होने से पहले अवैध खनन, ढुलाई और बिक्री पर नजर रखने के लिए विभाग ने सख्त निगरानी के इंतजाम किए हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन की मदद ली जाएगी।

तीन महीने में दो तिहाई बढ़ गए बालू घाट

खान भू-तत्व विभाग की जानकारी के अनुसार 15 जून को नदियों से बालू खनन बंद होने से पहले तक 180 घाटों से बालू खनन हो रहा था। इनमें 18 घाट सफेद बालू के थे। अब कहा जा रहा है कि इस बार दो तिहाई घाटों की संख्या बढ़ गई है। 

मानसून अवधि में बालू का खनन बंद रहने के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर बचे हुये बालू घाटों की नीलामी सहित पर्यावरणीय मंजूरी लेने संबंधी प्रक्रिया चल रही थी।

ऐसे में राज्य में करीब तीन सौ बालू घाटों से खनन शुरू होने से राज्य सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त हो सकेगा। विभाग ने वापस खनन की तमाम प्रक्रिया करीब-करीब पूरी कर ली हैं।