Bihar Assembly Session:सत्र के आखिरी दिन सदन में सियासी तंज, विपक्षियों का अफसरशाही पर निशाना, अख्तरुल ईमान का अवैध वसूली को लेकर सरकार पर सीधा वार
अख्तरुल ईमान ने राजस्व विभाग, ख़ासकर अंचल कार्यालयों में जारी अवैध वसूली को लेकर सरकार पर सीधा वार किया।
Bihar Assembly Session: शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा का माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है।कहीं तंज़, कहीं तल्ख़ तेवर, तो कहीं विपक्ष की तेवरदार तर्क, सत्ता पक्ष पर भारी पड़ती दिखीं। स्पीकर प्रेम कुमार ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान को बोलने का मौक़ा दिया, और फिर सदन में मानो हलचल सी मच गई।
अख्तरुल ईमान ने राजस्व विभाग, ख़ासकर अंचल कार्यालयों में जारी अवैध वसूली को लेकर सरकार पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा कि सीमांचल में कटाव की त्रासदी साल दर साल जनता को निगल रही है, लेकिन सरकार की नज़र सिर्फ़ फ़ाइलों में गड़ी रहती है। ईमान ने अफ़सरशाही को बेकाबू और बेलगाम बताते हुए सवाल उठाया कि जनता की सहूलियत का दावा करने वाली सरकार आखिर ज़मीनी हक़ीक़त से क्यों मुंह मोड़ रही है।
वहीं कांग्रेस के विधायक मनोहर सिंह ने सत्ता पक्ष पर और भी सख़्त लहजे में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार को चुनकर जनता अब पछतावा महसूस कर रही है। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कड़ा विरोध जताया, लेकिन मनोहर सिंह ने नदियों से हो रहे कटाव और प्रभावित परिवारों की लगातार बढ़ती परेशानियों का मुद्दा छोड़ने से इनकार किया।
तो बसपा के विधायक सतीष कुमार यादव ने हर घर शौचालय योजना में गड़बड़ी और नदियों से कटाव का मुद्दा जोरदार शब्दों में उठाया।
सदन का अंतिम दिन राजनीतिक बयानबाज़ी, प्रशासनिक आरोपों और जनता के मुद्दों की तीखी गूंज के नाम रहा जिसने सत्र को एक बार फिर सियासी तापमान के चरम पर पहुँचा दिया।