Bihar School Closed: आज से 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, सख्त आदेश जारी, ठंड के कहर पर प्रशासन का सख्त फ़ैसला

बच्चों की सेहत को लेकर उठते सवालों के बीच शासन ने एक सख्त मगर ज़रूरी फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि सरकार की पहली प्राथमिकता अवाम की हिफ़ाज़त है, न कि औपचारिकताएं।

Bihar School Closed
8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद- फोटो : social Media

Bihar School Closed: बिहार में कुदरत की सियासत इन दिनों पूरे शबाब पर है। गिरता पारा, बर्फ़ीली हवाएं और घना कोहरा मिलकर जनजीवन को बेदम किए हुए हैं। ऐसे हालात में बच्चों की सेहत को लेकर उठते सवालों के बीच पटना जिला प्रशासन ने एक सख्त मगर ज़रूरी फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि सरकार की पहली प्राथमिकता अवाम की हिफ़ाज़त है, न कि औपचारिकताएं।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता  की धारा 163 के तहत अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यह आदेश सिर्फ स्कूलों तक सीमित नहीं, बल्कि प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी इसकी जद में आए हैं। यह हुक्म 4 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। प्रशासन का कहना है कि नन्हे बच्चों में ठंड के प्रति संवेदनशीलता ज्यादा होती है और ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम मोल लेना नाइंसाफी होगी।

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों को पूरी तरह राहत नहीं दी गई है। उनके लिए स्कूल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सीमित समय में चलेंगे। स्कूल प्रबंधन को साफ निर्देश है कि वे समय-सारिणी का नए सिरे से इंतजाम करें। वहीं, बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विशेष कक्षाएं इस आदेश से बाहर रखी गई हैं, ताकि परीक्षा की सियासत पर असर न पड़े।

मौसम का मिज़ाज भी प्रशासन की चिंता को जायज़ ठहराता है। सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना में यह 9.0 डिग्री रहा। राजधानी समेत अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। गया में दृश्यता शून्य मीटर तक गिर गई, पटना में महज़ 50 मीटर। किशनगंज में हालांकि 24.2 डिग्री के साथ अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज हुआ, लेकिन कोहरे की चादर ने पूरे सूबे को अपनी गिरफ़्त में ले रखा है।

सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत कई जिलों में बेहद घने कोहरे की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी संभव है, लेकिन ठंड की सियासत फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही।ऐसे में प्रशासन का यह फैसला साफ संदेश देता है हुकूमत के लिए बच्चों की जान और सेहत हर सियासी दबाव से ऊपर है, और मौसम की मार के आगे लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं।