Railway New Rule: आज से ये लोग नहीं कर सकेंगे ट्रेन की टिकट ! रेलवे का नया नियम जान लीजिए, नहीं किया ये काम तो भूल जाइए रेल सफर....

Railway New Rule:

रेलवे
रेलवे का नया नियम - फोटो : social media

Railway New Rule:  भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। यह नियम ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और दलालों पर लगाम लगाने के लिए किया गया है। रेलवे ने आज यानी 5 जनवरी से इस नियम को लागू कर दिया है। इसके तहत अब वो लोग जिनका आईआरसीटीसी ऐप आधार से लिंक नहीं होगा वो ट्रेन की टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। बिना आधार लिंक वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के लिए सीमित समय दिया जाएगा।   

रेलवे का नया नियम 

रेलवे के नए नियम के अनुसार आज यानी 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रिजर्व टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग के ओपनिंग डे पर लागू होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे इस व्यवस्था को तीन चरणों में लागू कर रहा है। पहला चरण 29 दिसंबर से लागू किया गया था, दूसरा चरण आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गया है, जबकि तीसरा चरण 12 जनवरी से प्रभावी होगा।

तीन चरणों में दो चरण लागू 

पहले चरण में 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद कर दी गई थी। दूसरे चरण में आज से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऐसे यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। वहीं तीसरे चरण में 12 जनवरी से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बिना आधार लिंक अकाउंट से टिकट बुकिंग पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी।

रेलवे का उद्देश्य 

रेलवे का कहना है कि इस कदम का मकसद ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक आम यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना और फर्जी अकाउंट व सॉफ्टवेयर के जरिए होने वाली बुकिंग को रोकना है। इसके तहत शुरुआती चार घंटे टिकट एजेंट्स भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, जिससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

अगर आधार लिंक नहीं है तो क्या होगा?

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती बुकिंग विंडो में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। निर्धारित समय के बाद ही उन्हें टिकट बुक करने की अनुमति मिलेगी। फिलहाल इसका कोई वैकल्पिक तरीका नहीं दिया गया है।

काउंटर टिकट पर भी बदला नियम

रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट लेने के लिए भी अब OTP जरूरी होगा। मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। यदि किसी अन्य व्यक्ति के लिए टिकट लिया जा रहा है, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा।

पूरे देश में लागू हुई व्यवस्था 

यह व्यवस्था पूरे देश के सभी रेलवे जोन में लागू होगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत हर रूट पर ऑनलाइन और काउंटर टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। रेलवे ने 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। यानी यात्रा की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले ही टिकट बुक किया जा सकता है। यात्रा का दिन इसमें शामिल नहीं होता। 

अपने आधार को ऐसे IRCTC अकाउंट से करें लिंक

1.ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट या एप पर जाएं।

2.अपने क्रेडेंशियल्स (आईडी-पासवर्ड) के साथ लॉगिन करें।

3.'My Account' पेज पर जाकर 'ऑथेंटिकेट यूजर' चुनें।

4. अपना आधार नंबर या VID डालें।(VID-आधार नंबर के नीचे लिखा हुआ VID नंबर)

5.'Send OTP' पर क्लिक करें।

6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें।

7. फाइनल सबमित करें

8.अब स्क्रीन पर आधार लिंक कन्फर्मेशन मिल जाएगा।

मदद के लिए यहां करें संपर्क?

बुकिंग या OTP से जुड़ी समस्या के लिए IRCTC हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है। आधार से संबंधित दिक्कत के लिए UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल किया जा सकता है। नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी सहायता ली जा सकती है।