PATNA - कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगामी 24 और 25 जनवरी तक 8 वीं तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दिया गया है। वहीं कक्षा 8 से ऊपर तक के कक्षाओं को सुबह 9 बजे से 3:30 तक जारी रखने के आदेश दिया है। । पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है। बता दे कि इससे पहले भी ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी।
आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं 24-25 जनवरी तक बंद रहेंगी। प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इस आदेश से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं मुक्त रहेंगी।