Bihar vidhansabha chunav 2025: अमित शाह का मिशन 2025, सीएम आवास में 20 मिनट तक हुई बैठक में क्या क्या हुआ तय, जानिए सब कुछ

Bihar vidhansabha chunav 2025: गृह मंत्री अमित शाह दो दिन बिहार में रहे। दो दिनों में उन्होंने बिहार विधानसभा का बिगुल फूंका। एनडीए नेताओं को तमाम जिम्मेदारी सौंपी। कई दिशा निर्देश भी दिया...

अमित शाह
NDA Mission 2025- फोटो : social media

Bihar vidhansabha chunav 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने कमर कस ली है। बीते दो दिनों के लिए गृह मंत्री अमित शाह बिहार में थे। बिहार में गृह मंत्री ने कई सभाओं को संबोधित किया। बीजेपी एनडीए नेताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही अमित शाह ने  बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। गृह मंत्री ने एनडीए नेताओं को 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तर्ज पर काम हो। कार्यकर्ता खुद को एक समझे और काम करें। नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह गृह मंत्री ने दी है। 

45 मिनट तक हुई बैठक 

दरअसल, बीते दिन देर शाम गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सीएम आवास में एनडीए नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सीएम नीतीश सहित एनडीए के तमाम घटक दल मौजूद थे। बैठक करीब 20 मिनट तक चली। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में अमित शाह ने एनडीए के सामने 225 का लक्ष्य रखा गया। हालांकि माना जा रहा था कि गृह मंत्री अमित शाह सीएम आवास में बैठक कर ऐलान करेंगे कि एनडीए 2025 में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। लेकिन बैठक में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया। उलटा गृह मंत्री ने सभी को साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने को कहा।  

NIHER

6 महीने का रोडमैप तैयार 

बैठक में अमित शाह ने  6 महीने का रोडमैप तैयार किया। अमित शाह ने भाजपा के नेताओं को कहा कि वो हरियाणा, महाराष्ट्र और एमपी के तर्ज पर काम करें। उन्होंने बताया कि बीजेपी के लिए इन राज्यों में चुनाव जीतना मुश्किल था लेकिन कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर काम किया और उनकी मेहनत से और माइक्रो मैनेजमेंट से बीजेपी ने चुनाव जीत लिया। इसके पहले अमित शाह ने गोपालगंज में लोगों से अपील की कि वो विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाए।

Nsmch

एनडीए का साझा चुनावी अभियान

बैठक में तय हुआ कि चुनाव से पहले एनडीए साझा चुनावी अभियान चलाएगा। एनडीए नेताओं ने चुनाव में एकजुट होकर मजबूती से लड़ने की रणनीति बनाई। बैठक में यह तय किया गया कि चुनावी रणनीति को और मजबूत किया जाएगा और केंद्र तथा राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जनता के सामने प्रमुखता से रखा जाएगा। बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने उन्हें विदा किया।

बैठक में शामिल प्रमुख नेता

बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपा (आर) सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में मौजूद रहे।

एनडीए की एकजुटता विपक्ष के लिए चुनौती

बैठक के बाद लोजपा (आर) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, जबकि महागठबंधन में दरारें नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर रस्साकशी चल रही है, जिससे विपक्ष कमजोर हो रहा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। गठबंधन की एकजुटता को लेकर चर्चा हुई। दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के सभी नेता एक साथ मिलकर बिना किसी शर्त के चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।