Amit Shah in Bihar : फिर से NDA सरकार,बिहार को हमेशा के लिए कर देंगे बाढ़ से मुक्त... लालू एंड कंपनी ने लगाया राम मंदिर निर्माण में अडंगा, गोपालगंज में अमित शाह की बड़ी घोषणा

Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोपालगंज में कहा कि बिहार में चुनाव होने जा रहा है. बिहार को एक बार तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास की राह पर जाना है. जब से एनडीए की सरकार बनी बिहार में विकास हुआ. बिहार ने मोदी की झोली कमल से भरने का काम किया. जो काम 65 साल कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम 10 साल में मोदी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि एक और पांच साल एनडीए की सरकार बनाए हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे. बिहार में बाढ़ भूतकाल बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि सालों से हम सपना देखते थे कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने. लेकिन लालू एंड कंपनी में बहुत अड़गे लगाए. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 550 साल के बाद रामलाल को भव्य मंदिर में बिठाने का काम किया. अब बारी माता सीता की है. बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा और मातृ शक्ति का संदेश बिहार की भूमि से पूरे देश में जाएगा.
पर्यटन का विकास
उन्होंने कहा कि अयोध्या जनकपुर रामायण सर्किट बिहार के अंदर टूरिज्म को बढ़ावा देगी. बोधगया नालंदा विक्रमशिला बौद्ध सर्किट भी बन रहा है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय को पुनरुद्धार किया जा रहा है और नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. वैशाली महोत्सव का हमने शुरुआत किया. मैथिली भाषा को अटल बिहारी वाजपेई ने 8 को सूची में लाया और मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है चाहे गुजरात हो बिहार हो दिल्ली हो हरियाणा हो बिहार के भाइयों के लिए छठ पूजा के उत्सव वहां की सरकारों ने आयोजित कर छठ पूजा को पूरे देश का उत्सव बनाने का काम किया. वहीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को हमने पद्म भूषण देने का काम किया था और उनके निधन के बाद उन्हें पद्म विभूषण देने का काम किया.
बिहार में बनाएं NDA सरकार
लालू यादव और यूपीए की सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, लालू यादव मंत्री थे। तब बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड़ रूपए मिले. जबकि मोदी सरकार में बिहार को 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए. साथ ही 4 लाख करोड़ के सड़क-पुल के प्रोजेक्ट, 1 लाख करोड़ के रेल प्रोजेक्ट और 2 लाख के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट दिए गए. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस वर्ष होने वाले चुनाव में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं.