Amrit Bharat Train: दिल्ली जाने की तैयारी करें! अमृत भारत ट्रेन पटना से रोज़ाना शाम 4:30 बजे, दो ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल देखें
Amrit Bharat Train:रेलवे यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। पटना से नई दिल्ली और दरभंगा से लखनऊ के बीच जल्द ही दो नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।

Amrit Bharat Train:रेलवे यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। पटना से नई दिल्ली और दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच जल्द ही दो नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे और एनई रेलवे ने इन ट्रेनों का प्रस्तावित शेड्यूल तैयार कर लिया है और अब रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 4:30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन राजधानी से जुड़े विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर कुल 18 स्टॉपेज पर रुकेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे और यह गैर-वातानुकूलित होगी, यानी इसमें केवल स्लीपर क्लास में आरक्षण की सुविधा होगी। रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों को कम से कम 20 प्रतिशत समय की बचत होगी।
वहीं दरभंगा से गोमतीनगर तक की अमृत भारत ट्रेन दोपहर 3 बजे दरभंगा से रवाना होगी, जो रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और फिर दूसरे दिन सुबह 5 बजे गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रियों को उतारेगी। वापसी में ट्रेन सुबह 8 बजे गोमतीनगर से खुलेगी और दोपहर 1:50 बजे गोरखपुर होते हुए रात 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस मार्ग पर 15 स्टॉपेज प्रस्तावित हैं।
18 जुलाई को मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित चुनावी सभा के दौरान ही इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है। इसके मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। स्टेशनों पर साफ-सफाई, प्लेटफॉर्म पर तकनीकी जांच और यात्रियों की सहूलियतों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अमृत भारत ट्रेनें तेज, किफायती और समयबद्ध सेवा देने के मकसद से शुरू की जा रही हैं, जो आम जनता को कम खर्च में अधिक दूरी तय करने की सुविधा देंगी। यह नई पहल न सिर्फ पूर्वी भारत के यात्रियों को बेहतर विकल्प देगी, बल्कि रेल परिचालन के नए मानकों को भी स्थापित करेगी।रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इसकी अंतिम समयसारिणी और किराया संरचना भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।