Bihar Free Electricity: बिहार के 60 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिजली का बिल हुआ माफ, किन्हें मिला तोहफ़ा, कौन रह गया बाहर? जान लीजिए पूरा गुणा गणित
Bihar Free Electricity::बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है।योजना राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को कवर करेगी और कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा।लेकिन इसमें कुछ शरत भी है...

Bihar Free Electricity:बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य के 60 लाख स्मार्ट मीटर और फ्री मीटर उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली मिलेगी। इस योजना को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 1 अगस्त से लागू हो गया है। ऊर्जा विभाग के मुताबिक, जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई में पहले ही रिचार्ज करा लिया है, उनके स्मार्ट मीटर में 125 यूनिट के बराबर बैलेंस सीधे क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके लिए किसी तरह का अलग से आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होगी।
योजना की मुख्य बातें
125 यूनिट मुफ़्त: पहले 125 यूनिट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
अधिक खपत पर रिचार्ज अनिवार्य: 125 यूनिट से ज़्यादा खपत करने पर बाकी यूनिट का भुगतान सब्सिडी दर पर करना होगा।
दरें:
पहले 100 यूनिट – ₹4.12 प्रति यूनिट (सब्सिडी के बाद)
100 यूनिट के ऊपर – ₹5.02 प्रति यूनिट (सब्सिडी के बाद)
ऑटो क्रेडिट: सब्सिडी का लाभ सीधे मीटर बैलेंस में जोड़ा जाएगा।
SMS अलर्ट: पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां उपभोक्ताओं को SMS से बैलेंस की जानकारी देंगी।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह के अनुसार, यह योजना राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को कवर करेगी और कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा।
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत, स्मार्ट मीटर और फ्री मीटर उपभोक्ताओं को हर महीने पहले 125 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी।
उपभोक्ताओं को इस लाभ के लिए अलग से आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है। योजना का लाभ सीधे आपके उपभोक्ता नंबर और स्मार्ट मीटर अकाउंट में जुड़ जाएगा।
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां SMS के जरिए उपभोक्ताओं को बताएंगी कि उनके मीटर में कितनी राशि या यूनिट क्रेडिट हुई है।