PATNA - राजधानी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती है। मंगलवार को यह अंदेशा सही साबित हो गया। जब एक ई-रिक्शा गड्ढे में गिर गया। इस दौरान गाड़ी में बैठा एक बच्चा भी गड्ढा में गिर गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने बच्चे को बाहर निकाल लिया। वहीं हादसे को लेकर लोगों ने प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी अधिकारियों और प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाला।
घटना पटना के राजीव नगर थाना इलाके में हुआ। जहांरोड नंबर 23 में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के खुदाई में टोटो (ई रिक्शा)गिर गया जिसमें सवार एक बच्चे को सही सलामत गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया हैं। गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा चोट नहीं लगा है उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसके परिजन घर लेकर गए हैं। बच्चा शानू अब बिल्कुल स्वस्थ्य है। फिलहाल घटना की सूचना पर डायल 112 को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बचाया गया है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।बहरहाल ई रिक्शा अभी भी गड्ढे में भरे जलजमाव के अंदर है । घटना स्थल में आस पास के लोगों ने बताया कि राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 23 इलाके में बीते एक महीने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट का कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है। ये काफी व्यस्त इलाका है दुर्घटना की कई बार आशंका जताई गई है बावजूद इसके अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगती इसी का नतीजा रहा कि आज बड़ी घटना होते होते बची है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट