Bihar Teacher News : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने राज्यपाल से की मुलाकात, अनुदानित महाविद्यालयों के वेतन भुगतान सहित रखी कई मांगे

Bihar Teacher News : शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन सहित कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. जहाँ राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया है.....पढ़िए आगे

Bihar Teacher News : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प
राज्यपाल से मिले आनंद पुष्कर - फोटो : social media

PATNA : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने एक बार फिर अनुदानित महाविद्यालयों की समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज़ राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को पत्र देकर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों के नियमित एवं सम्मानजनक वेतन भुगतान हेतु घाटानुदान का उपबंध करने की मांग की ।साथ ही उन्होंने राज्यपाल सह-कुलाधिपति से मिलकर यह भी मांग की कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों का लगभग दस वर्षों से ( जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, सारण  का लगभग 13 वर्षों से ) बकाया अनुदान को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु आदेश दिया जाय।

राज्यपाल सह-कुलाधिपति ने अनुदानित महाविद्यालयों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए घाटानुदान पर सरकार से संवाद स्थापित करने एवं पूर्व के बकाया अनुदान की राशि के भुगतान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न अनुदानित महाविद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मियों को यथाशीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

पुष्कर के इस साकारात्मक पहल पर समस्त अनुदानित महाविद्यालयों के अध्यापकों, कर्मियों सहित शिक्षा प्रेमियों ने भी उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही अनुदानित महाविद्यालयों का स्थायी निदान होगा। साथ ही लाल बाबू सिंह ने कहा कि आज शिक्षक-शिक्षा-शिक्षार्थी के लिए अपने-आप में गारंटी का नाम आनंद पुष्कर है।  पुष्कर ने अभी तक अपने कार्यों से शिक्षा के क्षेत्र में अपने-आपको एक भरोसेमंद साथी के रुप में साबित किया है।

Editor's Picks