Pu student election result - अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी को बड़ी बढ़त, सेक्रेटरी पद के लिए nsui की सौम्या श्रीवास्तव निकली आगे

PATNA - पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब वोटों की गिनती भी शुरु हो गई। जिसमें शुरूआती काउंटिंग पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर अनुमान के मुताबिक एबीवीपी कैंडिडेट मैथिली मृणालिनी ने बड़ी बढ़त बना ली है। वह दूसरे स्थान पर चल रहे NSUI से मनोरंजन कुमार राजा से 337 मतों से आगे चल रही हैं। जानकारी के अनुसार अब तक अध्यक्ष पद के लिए 2000 मतों की गिनती पूरी हो गई है। जिसमें मैथिली मृणालिनी 890 वोट मिले हैं, जबकि मनोरंजन कुमार राजा 543 मत मिले हैं।
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पहले राउंड की गिनती में निर्दलीय से धीरज कुमार को 544 मत मिले जो सबसे आगे चल रहे हैं दूसरे नंबर पर बीजेपी की abvp के शगुन सीरियल को 422 मत मिले हैं, धीरज कुमार 122 मतों से आगे है
जनरल सेक्रेटरी में एनएसयूआई को बढ़त
जहां अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई दूसरे स्थान पर है। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर पहले स्थान पर NSUi के सौम्या श्रीवास्तव को 639, ब्रजेश कुमार जनसुराज दूसरे नम्बर पर 507 मिले हैं। इसी तरह जनरल सेक्रेटरी में पहले राउंड में सबसे आगे सलोनी राज निर्दलीय 1186, दूसरे नम्बर पर अंकित रॉज abvp को मत 353 मिले हैं। जनरल सेक्रेटरी में कुल 1991 मतों की गिनती हुई इसमें वैलिड 1905 और इन्ववैलिड 86 मत
जॉइंट सेक्रेटरी के पहले राउंडमें कुल 2000 मतों की गिनती हुई इसमें सबसे आगे जन सुराज समर्थित प्रत्याशी अनु कुमारी को 589 मत मीले , दूसरे नम्बर पर NSUI के रोहन कुमार को 532 मत मिले . अनु कुमारी 57 बोर्ड से आगे चल रही हैं।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार