Bihar News: सोना चमकाने के नाम पर बड़ा खेल , मुजफ्फरपुर में ठगों ने महिलाओं को ऐसे लगाया चूना
Bihar News: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में दो ठगों ने आभूषण चमकाने के बहाने 5 लाख की ज्वेलरी उड़ा ली। महिलाओं का विश्वास जीतकर ठगों ने सोने के गहनों को पाउडर में डुबोकर पैक किया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में दो ठगों ने बर्तन व आभूषण चमकाने के बहाने 5 लाख के गहने उड़ा लिए। घटना शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे मधुबन गांव में हुई, जहां ब्लैक होंडा साइन बाइक से आए दो युवकों ने खुद को वाशिंग सोडा विक्रेता बताकर घर की महिलाओं का विश्वास जीत लिया।
पीड़ित संजीव चौधरी ने बताया कि दोनों ठगों ने पहले पीतल के बर्तन चमकाने का झांसा दिया, फिर सोने के आभूषण साफ करने की बात कही। महिलाओं को भरोसे में लेकर उन्होंने चेन, मंगलसूत्र, ढोलना, चार अंगूठी और हनुमानी समेत करीब 5 लाख रुपये के गहने एक पाउडर में डालकर पैकेट बंद कर दिया और कहा कि कुछ देर बाद खोलने पर गहने चमक उठेंगे। जब महिलाओं ने पाउडर का पैकेट खोला, तो गहने गायब थे और ठग फरार हो चुके थे।
इस गिरोह पर पहले से शक!
फकुली थाना क्षेत्र के रजला गांव में भी इसी तरह की ठगी हुई थी, जहां महिलाओं से 4 लाख रुपये के गहने लूटे गए। पुलिस को शक है कि यह कटिहार के कोढ़ा गिरोह या पड़ोसी जिले के शातिर ठगों की करतूत हो सकती है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद संजीव चौधरी ने मनियारी थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।