Anant Singh: जेल छुटते ही गरजे छोटे सरकार, मोकामा में अनंत सिंह का बाहुबली रोड शो, फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
Anant Singh:बिहार की सियासत में एक बार फिर 'छोटे सरकार' की एंट्री धमाकेदार हो चुकी है। वे जेल से छूटते ही अपनी ताकत दिखाने मैदान में उतर चुके हैं।..

Anant Singh: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से छूटते ही अपनी ताकत दिखाने मैदान में उतर चुके हैं।जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह अब मोकामा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और उनका ये रोड शो किसी राजा की सवारी से कम नहीं।पटना से निकलकर बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा के पंचमहल तक अनंत सिंह का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे, बैंड, गुलाब की मालाएं और आतिशबाज़ी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।लोगों की भीड़ इस तरह उमड़ी कि सड़कों पर जाम लग गया।यह रोड शो सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश भी है कि छोटे सरकार वापस आ चुके हैं!
अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थक जोश से लबरेज हैं।हर नुक्कड़, हर चौराहा ‘जय अनंत सिंह’ के नारों से गूंज रहा है।उनके समर्थक साफ कह रहे हैं कि जेल चाहे कितनी भी मजबूत हो, छोटे सरकार के हौसले को कैद नहीं कर सकती!
बता दें कि अनंत सिंह ने जेल से बाहर आते ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर जेडीयू उन्हें टिकट देती है तो वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके ही गढ़ में पटक देंगे।अब उनके इस रोड शो को आने वाले चुनाव की गंभीर तैयारी और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
पटना से मोकामा तक कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं।पंचमहल में एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा जहां अनंत सिंह लोगों को संबोधित करेंगे।इसके बाद वे अपने कोर समर्थकों और बूथ कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में रणनीतिक बैठक करेंगे।
अनंत सिंह के रोड शो को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है।ट्रैफिक, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।हालांकि, अब तक पूरे कार्यक्रम में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट-विकाश कुमार