नीतीश की पार्टी में नो एंट्री ! अरुण कुमार के जदयू में शामिल होने का मामला अटका, अंतिम समय में पलट गाया पासा
जहानाबाद के पूर्व सांसद और भूमिहार जाति से आने वाले अरुण कुमार के जदयू में आने को विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा था. लेकिन अंत समय में मामला पलट गया है.

Arun Kumar : पूर्व लोकसभा सदस्य अरुण कुमार के जदयू में शामिल होने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. उनके गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल होने का कार्यक्रम तय था लेकिन अचानक से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. जहानाबाद के पूर्व सांसद और भूमिहार जाति से आने वाले अरुण कुमार के जदयू में आने को विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा था. पिछले 24 घंटे से इसे लेकर कई जदयू नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके पार्टी में आगमन का स्वागत भी किया था. लेकिन अंतिम समय में पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
जदयू की तरफ से मिलन समारोह का समय 4 सितम्बर को दोपहर 1:00 बजे प्रदेश कार्यालय में रखा गया था. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व अन्य नेता उन्हें पार्टी में शामिल करने वाले थे. लेकिन अचानक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार बुधवार रात ही अरुण कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात भी की थी. लेकिन इसके बाद अचानक से पूरा कार्यक्रम बदल गया. इसके पीछे क्या कारण है इसे लेकर फ़िलहाल कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
जदयू में दो राय !
सूत्रों का कहना है कि जदयू में पार्टी का एक धड़ा अरुण सिंह के दल में शामिल करने का विरोध कर रहा है. भीतरखाने इसे लेकर नेताओं ने अपना रोष भी प्रकट किया है. इसी कारण अचानक से अरुण कुमार के मिलन समारोह को स्थगित कर दिया. इतना ही नहीं फ़िलहाल नई तारीख को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा रहा है. दरअसल, एक दौर में अरुण सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर काफी तीखी बयानबाजी की थी. इसमें नीतीश कुमार के छाती तोड़ने वाला बयान भी शामिल था. इसलिए जदयू में उनके शामिल करने पर पार्टी नेताओ में दो राय की बातें कही जा रही हैं.
बिहार बंद तो नहीं कारण
हालांकि एक वर्ग का कहना है कि 4 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दिए जाने के विरोध में भाजपा और एनडीए द्वारा बुलाये गए बिहार बंद के कारण आज का कार्यक्रम स्थगित किया गया है.