Bihar Airport: बिहार को बड़ी सौगात, अब इस एयरपोर्ट से भरेंगीं विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ान

Bihar Airport: बिहार सरकार ने दो एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नई उड़ान देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Bihar Airport
बिहार को बड़ी सौगात- फोटो : social Media

Bihar Airport: बिहार सरकार ने पटना और गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नई उड़ान देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में घोषित एविएशन पॉलिसी के तहत विमानन कंपनियों को विदेश रूट शुरू करने पर प्रति उड़ान 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

नीति को अमल में लाने के लिए सरकार ने चार सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। इसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव करेंगे। साथ ही इसमें वित्त विभाग के सचिव (व्यय), वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक और प्रशासी पदाधिकारी शामिल होंगे।

सरकार ने साफ किया है कि केवल भारतीय विमानन कंपनियां, जिनके पास नियामक अथवा प्राधिकरण से सभी अंतरराष्ट्रीय परमिशन होंगी, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।विमान की सीट क्षमता न्यूनतम 150 या उससे अधिक होनी चाहिए।प्रोत्साहन केवल फिक्स्ड विंग विमान को मिलेगा।

सरकार की ओर से सहायता शुरुआती 6 महीने तक रहेगी। बाद में मार्ग के वाणिज्यिक प्रदर्शन की समीक्षा कर इसे 6 महीने और बढ़ाया जा सकेगा।

पटना–काठमांडू: प्रति फेरी ₹5 लाख (वार्षिक खर्च ~₹18.25 करोड़)

गया–शारजाह: प्रति फेरी ₹10 लाख (वार्षिक खर्च ~₹36.5 करोड़)

गया–बैंकाक: प्रति फेरी ₹10 लाख

गया–कोलंबो: प्रति फेरी ₹10 लाख

गया–सिंगापुर: प्रति फेरी ₹10 लाख

इस पॉलिसी का सीधा उद्देश्य बिहार को अंतरराष्ट्रीय एविएशन मैप पर मजबूत करना है। गया एयरपोर्ट पर पहले से बौद्ध पर्यटन की वजह से एशियाई देशों का दबदबा है, वहीं पटना से काठमांडू जैसी उड़ानें न सिर्फ टूरिज्म बल्कि व्यापार और धार्मिक यात्रा के लिहाज से अहम होंगी।

सरकार का दावा है कि इस कदम से विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। बिहार की आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य का हवाई कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत होगा