Bihar Politics:तेजस्वी यादव की अपने विधायकों को नसीहत, कहा-चक्कर काटने से टिकट नहीं मिलेगा, काम करने से मिलेगा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की दस्तक से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने पूरी ताक़त झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है।....

Bihar Politics:तेजस्वी यादव की अपने विधायकों को नसीहत, कहा-च
तेजस्वी यादव की अपने विधायकों को नसीहत- फोटो : social Media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की दस्तक से पहले राष्ट्रीय जनता दल  ने पूरी ताक़त झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है। पटना स्थित एक पोलो रोड आवास पर हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधायकों और नेताओं को साफ चेतावनी दी “चक्कर काटने से टिकट नहीं मिलेगा, काम करने से मिलेगा।”

बैठक में शामिल सभी सांसदों, विधायकों, पराजित प्रत्याशियों और वरीय पदाधिकारियों को तेजस्वी ने दो टूक संदेश दिया कि अब मैदान में उतरकर बूथ स्तर पर तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि टिकट का निर्णय सर्वे और जनता की राय के आधार पर होगा। किसी नेता को खुद को प्रत्याशी घोषित करने से मना किया गया।

तेजस्वी ने 60 दिन का समय मांगते हुए भरोसा दिलाया “आप मुझे 60 दिन दीजिए, मैं आपको सरकार बनाकर दूंगा।” उन्होंने विधायकों को अपने क्षेत्र में ही रहने और जनता से जुड़े रहने की सख्त नसीहत दी। कमजोर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को आगाह करते हुए कहा गया कि सुधार का समय अभी है, वरना छुट्टी तय है।

बैठक में तेजस्वी ने भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा “अब बिहार की राजनीति में न जदयू कोई एजेंडा है, न नीतीश कुमार। उनका सम्मान है, लेकिन वे दया के पात्र हो चुके हैं। भाजपा उनकी कमजोरी का फायदा उठा रही है। राज्य में समाजवादी विचारधारा को कुचला जा रहा है और नफरत व साम्प्रदायिकता की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।”

तेजस्वी ने नेताओं से कहा कि राजद की घोषणाओं की नकल सत्ताधारी सरकार कर रही है, लेकिन उसमें कोई विजन नहीं है। “हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बदलना है। रोजगार पैदा करना है ताकि कोई बिहारी मजबूरी में पलायन न करे।”

बैठक में वोटर लिस्ट प्रबंधन पर भी जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई कि जीवित मतदाता का नाम छूटे नहीं और मृत अथवा फर्जी नाम जुड़ने न पाए। न केवल अपने परिवार, बल्कि नाते-रिश्तेदार, पड़ोसी और ग्रामीणों के नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़वाने का जिम्मा दिया गया। दलित, वंचित और गरीब तबके तक राजद की पकड़ और मजबूत करने पर भी विशेष बल दिया गया।तेजस्वी ने साफ कहा “हमें हर मोड़ पर भाजपा को जवाब देना है, जनता के बीच जाकर इस सरकार की पोल खोलनी है।”

राजद की हालिया वोटर अधिकार यात्रा और उसमें मिले जबरदस्त जनसमर्थन का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने नेताओं को उत्साहित किया और संकेत दिया कि इस बार लड़ाई महज चुनावी नहीं बल्कि बिहार के भविष्य की लड़ाई है।