Bihar Budget 2025 : RJD MLC ने कसा तंज तो भड़के अशोक चौधरी, सदन में इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुआ भारी बवाल

Bihar Budget 2025 : सदन में राजद एमएलसी और मंत्री अशोक चौधरी में जमकर बहस हुआ। मंत्री अशोक चौधरी सदन में जवाब दे रहे थे तभी राजद एमएलसी सुनील सिंह ने तंज कसा जिसपर मंत्री भड़क गए...

Ashok Chaudhary
Ashok Chaudhary got angry On RJD MLC- फोटो : social media

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि जब जिला में जिला संचालन समिति की बैठक होती है तो सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण नहीं भेजा जाता है। सदस्यों ने कहा कि बैठक कब होती है इसकी किसी को जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं। जिसपर सभापति ने खुद संज्ञान लेते हुए मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि, इस मामले को देखा जाए और बैठक में निश्चित तौर पर सभी को पत्र भेजा जाए। 

सभापति के कहने पर अशोक चौधरी ने कहा कि, इस बात को गंभीरता से लिया जाएगा कि जब भी जिला संचालन समिति की बैठक हो तो सभी जनप्रतिनिधि को बैठक की जानकारी दी जाए। वहीं अशोक चौधरी के बातों को बीच में ही रोकते हुए राजद एमएलसी सुनील सिंह कहने लगे कि केवल सत्ता पक्ष के नेताओं को ही जिला संचालन समिति की बैठक की सूचना दी जाती है। जिस पर मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए और कहे कि गलत बात नहीं बोलिए। 

इस दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। मंत्री अशोक चौधरी, नितिन नवीन सहित सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने राजद एमएलसी का विरोध किया। मंत्री ने कहा कि इस मामले में संज्ञान ली जाएगी और सुनिश्चित की जाएगी कि जब भी जिला संचालन समिति की बैठक हो सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधि को पत्र भेजा जाए।  

Editor's Picks