Bihar News: नवादा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को चाकू से कई बार गोदा, सिर को बुरी रह किया जख्मी

Bihar News: नवादा में बेखौफ अपराधियों ने युवक पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किया है। युवक के सिर पर अपराधियों ने चाकू से करीब दर्जनों पर वार किया है...

चाकू से हमला
युवक पर चाकूओं से वार - फोटो : reporter

Bihar News:  नवादा में चाकू के अंधाधुंध वार से युवक को बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना सामने आई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के समीप की है। जहां तरबूज की देखभालित कर रहे युवक को दो अज्ञात व्यक्तियों में सिर पर चाकू के ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। युवक के सिर में डेढ़ दर्जन से अधिक बार वार किया गया है। जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है।

युवक की पहचान हिसुआडीह निवासी तय्यब मियां के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू आलम के रूप में हुई है। दुकान मालिक मोहम्मद राजा ने बताया कि आज सुबह जब वो दुकान खोलने पहुँचे तो देखा कि उनका स्टाफ लहू लुहान होकर गिरा हुआ है। फौरन वो इलाज के लिए उसे नवादा लाये। सोनू ने मालिक को बताया कि सुबह दो अज्ञात लोग उसे चाकू मार कर फरार हो गया।

2 दिन पूर्व टेम्पो स्टैंड में वहां के युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था।अक्सर वहां पर लोग जुआ खेलते थे और सोनू उसी का विरोध करता था। 2 दिन पूर्व भी यही हुआ था और उसने धमकी दी थी कि उसे वह देख लेगा और आज सुबह उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया। अंधेरा होने की वजह से वो किसी को पहचान नहीं सका। उसने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सोनू का नवादा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks