Gopalganj Crime:होम डिलीवरी का चोरों से डायरेक्ट कनेक्शन, पुलिस हैरान, 11 चोरी की बाइक का यूपी वाला कनेक्शन समझिए

Gopalganj Crime:गोपालगंज पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा है, जो यूपी और बिहार से बाइक चोरी करके शराब की तस्करी करता था। ...

Gopalganj Crime
होम डिलीवरी का चोरों से डायरेक्ट कनेक्शन- फोटो : Reporter

Gopalganj Crime:गोपालगंज पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा है, जो यूपी और बिहार से बाइक चोरी करके शराब की तस्करी करता था। उसकी निशानदेही पर यूपी और बिहार से चोरी की गई लगभग 11 बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की जाँच कर रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज में एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। सूचना मिलते ही कुचायकोट थाने की पुलिस ने बघउच मोड़ के पास वाहनों की जाँच शुरू कर दी। जाँच के दौरान, चोरी की दो बाइकों पर लदी 27 लीटर शराब के साथ एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव के अमलेश कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की गई हैं। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे चोरी की बाइकों का इस्तेमाल शराब तस्करी में करते थे। इसके लिए वे बाइकों की पेट्रोल टंकी, सीट और अन्य जगहों पर शराब छिपाने के लिए जगह बनाते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा शराब की तस्करी की जा सके।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्र


Editor's Picks