Muzaffarpur Crime:फाइनेंस कंपनी लूट से पहले बजा सायरन,तीनों अपराधी हो गये फरार, अब CCTV फूटेज से होगी गिरफ्तारी
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तीन बेखौफ अपराधी एक बाइक पर आए और फाइनेंस कंपनी को लूटने की कोशिश की, लेकिन सायरन बजने से वे भाग गए।

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक फाइनेंस ऑफिस को लूटने के लिए तीन अपराधी आए, लेकिन सायरन बजने से वे भाग गए। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तीन बेखौफ अपराधी एक बाइक पर आए और फाइनेंस कंपनी को लूटने की कोशिश की, लेकिन सायरन बजने से वे भाग गए।
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक फाइनेंस ऑफिस को लूटने के इरादे से तीन बदमाश एक बाइक पर आए। उन्होंने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया, लेकिन अचानक सायरन बजने से वे भाग गए। यह घटना मंगलवार को हुई थी, और अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ दिख रही है।
मंगलवार को जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में स्थित समर्थ फाइनेंस में तीन अपराधी हथियार लेकर घुसे। कार्यालय में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और पैसे मांगे। जब कर्मचारियों ने कहा कि कार्यालय में पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने कार्यालय में मौजूद महिलाओं को हथियार दिखाकर डराना शुरू कर दिया। इसी दौरान, एक कर्मचारी ने मौका पाकर सायरन बजा दिया। सायरन बजने से अपराधियों को पकड़े जाने का डर हुआ, और वे बाइक पर बैठकर भाग गए। इसके बाद, समर्थ फाइनेंस के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में निकल गई।
इस मामले में, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा